बेवफा / Bewafa Lyrics in Hindi – Paras Chopra
Song Details | Bewafa |
📌 Song Title | Bewafa |
🎤 Singer: | Paras Chopra |
✍️ Lyrics: | Paras Chopra |
🎼 Music: | Avvy Sra |
🏷️ Music Label: | White Hill Beats |
Bewafa Lyrics in Hindi
हो एक बेवफा ने ऐसा मेरा हाल कर दिया
एक बेवफा ने ऐसा मेरा हाल कर दिया
मेरे दिल में रह के दिल को बर्बाद कर दिया
हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ
हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ
(संगीत)
रातों को उठ उठ के रोता था मैं
तेरे खयालों में खोता था मैं
जब भी याद आता था नाम तुम्हारा
अश्कों से आँखें भिगोता था मैं
पागल आवारा दीवाना था मैं
पर तेरा आशिक पुराना था मैं
धोखा फिर तूने क्यूँ मुझको दिया
तेरा ही था ना बेगाना था मैं
हो मेरा दिल तोड़ के क्यूँ बेहाल कर दिया
मेरे दिल में रह के दिल को बर्बाद कर दिया
इक बेवफा ने ऐसा मेरा हाल कर दिया
(संगीत)
पागल है दिल ये समझता नहीं
केहता है वो ये कर सकता नहीं
क्या इसको बोलू मैं क्या समझाऊं
कह देगा अब मैं धड़कता नहीं
जान ने जान ले कर क्या कमाल कर दिया
मेरे दिल में रह के दिल को बर्बाद कर दिया
इक बेवफा ने ऐसा मेरा हाल कर दिया
.jpg)