श्रीवल्ली
Srivalli Lyrics in Hindi – Pushpa
Mix Lyrical.com
.
Srivalli Lyrics in Hindi from the Movie – Pushpa (2021) sung by Javed Ali. This song is written by Raqueeb Alam and Music is composed by Devi Sri Prasad. Starring Allu Arjun and Rashmika Mandanna.
Srivalli Lyrics in Hindi
नज़रें मिलते ही नज़रों से
नज़रों को चुराए
कैसी ये हया तेरी
जो तू पलकों को झुकाए
रब जो पोषीदा है उसको निहारे तू
और जो गर्वीदा है उसको टाले तू
तेरी झलक अशरफ़ी स्रीवल्ली
नैना मादक बरफी
तेरी झलक अशरफ़ी स्रीवल्ली
बातें करे दो हर्फि
सारा ज़माना है मेरे पीछे
पर ये दीवाना है तेरे पीछे
सर ये झुकने ना दूं दुनिया के आगे
ये तेरी पायल देखूं कर के सर नीचे
ना तमन्ना हीरा पन्ना
मुझको है बस तेरा बनना
एक झलक तेरी आँखों में
ख्वाब सज़ा जाए
तेरी झलक अशरफ़ी स्रीवल्ली
नैना मादक बरफी
तेरी झलक अशरफ़ी स्रीवल्ली
बातें करे दो हर्फि
लयी लयी लगा लयी लयी
लयी लयी लगा लयी लयी
तेरी सहेलियाँ सादा मामूली
उसके मुक़ाबले थोड़ी तू भली
जैसे ही सोल्वान चढ़ जाए सावन
तू क्या हर लड़की दिखे फूलों की कली
बाँस पे लिपटी लाल साड़ी
वो भी दिखे राजकुमारी
झुमके बिंदी और गजरे से
रूप निखर जाए फिर भी
तेरी झलक अशरफ़ी स्रीवल्ली
नैना मादक बरफी
तेरी झलक अशरफ़ी स्रीवल्ली
बातें करे दो हर्फि
लयी लयी लगा लयी लयी
लयी लयी लगा लयी लयी