तेरे बिन दिल ये मेरा / Tere Bin Dil Ye Mera Lyrics – Aditya Narayan | Mix Lyrical

0

तेरे बिन दिल ये मेरा / Tere Bin Dil Ye Mera Lyrics – Aditya Narayan | Mix Lyrical


Tere Bin Dil Ye Mera Lyrics in Hindi – ‘Tere Binn Dil Ye Mera’ is a new Hindi song from the album ‘Himesh Ke Dil Se’. This song is sung by Aditya Narayan. Lyrics are written by Himesh Reshammiya and music is also given by him. Music label is Himesh Reshammiya Melodies.


Song – Tere Binn Dil Ye Mera
Singer – Aditya Narayan
Lyrics – Himesh Reshammiya
Music – Himesh Reshammiya
Label – Himesh Reshammiya Melodies


Tere Bin Dil Ye Mera Lyrics in Hindi

बेसब्र हो गए है जज्बात
जबसे मेरे यार तू मुझसे मिला
तूफ़ान बनके उठ रहा है मेरे दिल में
तेरी जबरजस्त मोहब्बत का सिलसिला

तेरे बिन दिल ये मेरा संभल नहीं पाता है
तेरे बिन दिल ये मेरा संभल नहीं पाता है
हर एक चेहरे में तेरा चेहरा नज़र आता है
हर एक चेहरे में तेरा चेहरा नज़र आता है

हर वक्त पागलपन ये बढ़ता चला जाता है
हर वक्त पागलपन ये बढ़ता चला जाता है
हर एक चेहरे में तेरा चेहरा नज़र आता है
हर एक चेहरे में तेरा चेहरा नज़र आता है

(संगीत)

मुझको फुलों के संग काँटे मंजूर है अब
तेरे लिए शिकवे सारे एक सुरूर है अब

तू मुझसे है जब से मिली
तुझसे मेरी जिंदादिली
तू मेरी रहमत का चाँद है
तू चाहत मेरी मखमली

तेरी यादों का हर लम्हा मुझको रुलाता है
हर एक चेहरे में तेरा चेहरा नज़र आता है
हर एक चेहरे में तेरा चेहरा नज़र आता है

तेरे बिन दिल ये मेरा संभल नहीं पाता है
तेरे बिन दिल ये मेरा संभल नहीं पाता है
हर एक चेहरे में तेरा चेहरा नज़र आता है
हर एक चेहरे में तेरा चेहरा नज़र आता है

(संगीत)

जीना मेरा है बेवजाह तुम बिन एक लम्हा
तेरी आदतों का मारा मेरा दिल है तन्हा

मैं तो हूँ दीवाना तेरा
दर बदर फिरता हूँ
हो ना जाए कोई अनहोनी
इसलिए डरता हूँ

तेरा इश्क़ नूर हरपल मुझपे बरसता है
हर एक चेहरे में तेरा चेहरा नज़र आता है
हर एक चेहरे में तेरा चेहरा नज़र आता है

तेरे बिन दिल ये मेरा संभल नहीं पाता है
तेरे बिन दिल ये मेरा संभल नहीं पाता है
हर एक चेहरे में तेरा चेहरा नज़र आता है
हर एक चेहरे में तेरा चेहरा नज़र आता है

हर वक्त पागलपन ये बढ़ता चला जाता है
हर वक्त पागलपन ये बढ़ता चला जाता है
हर एक चेहरे में तेरा चेहरा नज़र आता है
हर एक चेहरे में तेरा चेहरा नज़र आता है



Thanks For Visit Mix Lyrical

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)